बागेश्वर फ़ूडपोयजनिग अपडेट: प्रशासन को अभीतक नही मिल पाई फोरेंसिक रिपोर्ट
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) बास्ती फूड प्वाइज¨नग मामले में मजिस्ट्रेटी जांच पूरी हो गई है। वहीं रुद्रपुर प्रयोगशाला से भी रिपोर्ट प्रशासन को मिल गई है, लेकिन प्रशासन अभी फारेंसिक जांच का इंतजार कर रहा है।
बास्ती में फूड प्वाइज¨नग की घटना बीते 29 नवंबर को बरात के दौरान हुई थी। घटना के 13 दिन बाद भी कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कब तक जांच पूरी होगी और प्रशासन इसका खुलासा करेगा यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल बास्ती गांव की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच एडीएम राहुल गोयल को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। वहीं खाद्य पदार्थो की सेंप¨लग जो रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला भेजी गई थी उसकी भी जांच रिपोर्ट आ गई है। यह रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को मिल गई है, लेकिन इन रिपोर्ट के बाद भी प्रशासन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। वह फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हैं। दो से तीन दिन में रिपोर्ट आने की उम्मीद हैं। उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा