December 22, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़: बागेश्वर में तहसीलदार/नायब तहसीलदारो की कमी के चलते राजस्व निरीक्षकों को बनाया प्रभारी

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय नें प्रेस विज्ञप्ति के जरियें अवगत कराया है कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु नें राजस्व पुलिस क्षेत्रों में पुलिस कार्य/वी0आर्इ0पी0/अवैध खनन समय-समय पर घटित आपदाओं/जनहित एवं राजकीय हित के दृष्टिगत जनपद में प्राशिक्षण प्राप्त राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी नायब तहसीलदारों का अतिरिक्त कार्य अपने कार्य के साथ अग्रिम आदेशों तक अथवा मा0 राजस्व परिषद स्तर से जनपद में तहसीलदार एवं नयाब तहसीलदारों की तैनाती होने तक नितान्त अस्थार्इ रुप सें राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी नायब तहसीलदार के पदो पर तैनात किया गया है। जिसमें रमेश राम, राजस्व निरीक्षक बागेश्वर को प्रभारी सहायक भूलेख अधिकारी बागेश्वर, दयाल चन्द्र मिश्रा राजस्व निरीक्षक काण्ड़ा को प्रभारी नायब तहसीलदार काण्ड़ा, चन्द्र सिंह हरकोटिया राजस्व निरीक्षक गरुड़ को प्रभारी नायब तहसीलदार गरुड़, पप्पू लाल राजस्व निरीक्षक को प्रभारी नायब तहसीलदार दुगनाकुरी, भूपाल सिंह मटियानी राजस्व निरीक्षक काफलीगैर को प्रभारी नायब तहसीलदार काफलीगैर के लिये तैनात किये गये है।
इसके अतिरिक्त जनपद में मैनपाल सिंह नायब तहसीलदार काण्ड़ा जो तद्र्थ रुप से कार्यरत है, को वर्तमान में रिक्त नायब तहसीलदार, बागेश्वर व रिक्त नायब तहसीलदार कपकोट का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही जनपद अंतर्गत अवस्थित 06 तहसीलों में रिक्त तहसीलदार के पदों पर प्रभारी तहसीलदार का दायित्व भी दिया गया है। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा।