भ्रामरी मेला समिति की नई कार्रकारिणी का गठन
बागेश्वर। कोट भ्रामरी मेला समिति की यहां आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्रकारिणी का गठन किय गया है। ब्लॉक प्रमुख को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि इस बार मेले को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। ब्लॉक सभागार मे हुई बैठक में पूर्व मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने पुरानी कार्यकारणी समिति को भंग कर नई कार्य समिति का गठन किया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष मेलाडूंगरी ग्राम प्रधान, डंगोली ग्राम प्रधान नीतू, सरक्षक कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, जिला पंचायतअध्यक्ष बसंती देव पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, शिव सिंह बिष्ट को बनाया गया। बैठक में सचिव, कोषाध्यक्ष, मंच संचालन समिति, स्वागत, सोशल मीडिया, मीडिया, सांस्कृतिक संचालन, भोजन व्यवस्था, प्रचार प्रसा, वित्तीय व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था समिति का गठन कर उनको उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई,। बिष्ट ने बताया की 2019 के बाद कोट भ्रामरी मेला 2022 में हो रहा हैं जो की हमारे कत्यूर घाटी की शान है। इस मेले को सब लोगों द्वारा मिल कर भव्य बनाया जाएगा। भुवन पाठक ने कहा कि मेले को भव्य तभी बनाया जाएगा जब मेले में जब शराब पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी, लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने मेले में पॉलीथिन पूरी तरह बंद रहेगा। बैठक में जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू नेगी, सुनील दोसाद, घनश्याम जोशी, गोदावरी आर्या, हेमा पंत, नीतू आर्य, लक्षमन आर्य, भुवन जोशी मंगल राणा आदि लोग मौजूद रहे।