शिक्षा व्यवस्थाएं जांचने को न्याय पंचायतवार अधिकारी नियुक्त
बागेश्वर। जिले की शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी रीना जोशी ने अभिनव पहल की है। जिले के विभिन्न न्याय पंचायतों में स्थापित विद्यालयों की व्यवस्था जांचने के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। अधिकारी मौके पर जाएंगे और वहां की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि जिले में 35 न्याय पंचायत हैं। इन न्याय पंचायतों में स्थापित सरकारी विद्यालयों के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये अधिकारी हर महीने विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। विद्यालय में पठन-पाठन, शैक्षिक मूल्यांकन, विद्यालय में मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। इस दौरान निरीक्षण में मिली कमियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे। डीएम रीना जोशी ने बताया कि जिले में अधिकारी विद्यालयों में जरूरी सुविधाओ की कमीऔर शिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। विद्यालयों की रिपोर्ट मिलने के बाद विद्यालयों में आ रही समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। डीएम को अधिकारी प्रतिमाह अपनी जांच आख्या देंगे।
