September 20, 2024

यूकेडी युवा नेता मोहित डिमरी के संग अब भगत चौहान ने भी शुरू की भूख हड़ताल –


रुद्रप्रयाग। यूकेएसएसएससी भर्ती सहित अन्य घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मोहित डिमरी के साथ अब यूकेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बीती रात पुलिस द्वारा मोहित को अस्पताल भर्ती कराने के साथ ही भगत चौहान आमरण अनशन पर बैठ गए। हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद देर रात ही मोहित डिमरी कलक्ट्रेट पहुंचे और आमरण-अनशन जारी रखा। कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पांचवें दिन भी यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी का आमरण अनशन जारी है। जबकि भगत चौहान का भी दूसरे दिन आमरण अनशन जारी है। बीती रात प्रशासन के निर्देशों पर मोहित को पुलिस जबरन उठाकर अस्पताल ले गई। जहां मोहित डिमरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुछ देर अस्पताल रहने के बाद वह रात को ही सीधे अनशन स्थल पहुंच गए और अपना आमरण अनशन जारी किया। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों के हितों के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। आमरण अनशन पर बैठे यूकेडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान ने कहा कि आज युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों को ही नौकरिया मिल रही है। बेरोजगार धक्के खाने के लिए मजबूर है। आंदोलन के पांचवे दिन समर्थन देने के लिए वरिष्ठ व्यापारी और कांग्रेस नेता प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, प्रधान रमेश रावत ने आदि कलक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर यूकेडी के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं, ब्लॉक अध्यक्ष कमल रावत, नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार, रजनीश सकलानी आदि मौजूद थे।