November 21, 2024

बांग्लादेश को मात देकर सुपर-4 में श्रीलंका


दुबई ,। श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (60) और दसुन शनाका (45) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश को एशिया कप 2022 में दो विकेट से हराकर सुपर-4 में कदम रखा।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को 20 ओवर में 184 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने चार गेंदें रहते हासिल किया।
श्रीलंका ने 184 रन का पीछा करते हुए 158 रन पर कप्तान शनाका के रूप में अपने आखिरी बल्लेबाज को खो दिया था। इसके बाद चमिका करुणारत्ने (16) और असिता फर्नांडो (10) ने 10 गेंदों में 26 रन जोडक़र अपनी टीम को बेहद करीबी मुकाबले में जीत दिलायी।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिये बुलाया। डेब्यूटेंट असिता फर्नांडो ने सलामी बल्लेबाज शब्बीर हुसैन (05) को आउट करके अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया, लेकिन मेहदी हसन मिराज़ (38) और शाकिब अल हसन (24) की बदौलत बांग्लादेश ने पावरप्ले में 55 रन बनाये। मिराज़ ने 26 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये, जबकि शाकिब ने 24 रन बनाने के लिये 22 गेंदें खेलीं।
मुश्फिकुर रहीम (04) एक बार फिर असफल रहे, लेकिन अफ़ीफ़ ने पहली गेंद से हमलावर होते हुए महमूदुल्लाह के साथ पांचवे विकेट के लिये 57 रनों की साझेदारी की। अफ़ीफ़ ने 22 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 39 रन बनाये, जबकि महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 27 रन की पारी खेली।
मोसद्देक ने अंत में नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन बनाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 183 रन तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये 5.3 ओवर में 45 रन जोड़े। चरित असलंका (01), दनुष्का गुनथलिका (11) और भानुका राजपक्षे (02) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान शनाका ने मेंडिस के साथ मोर्चा संभालते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। मेंडिस ने 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाये जबकि शनाका ने 33 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन की पारी खेली।
मेंडिस और शनाका के प्रयासोंं के बावजूद श्रीलंका 158 रन पर अपने सभी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर संकट में थी, लेकिन करुणात्ने और फर्नांडो के प्रयासों ने उसे जीत दिलायी।
करुणारत्ने 10 गेंदों पर 16 रन बनाने के बाद 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गये। इसके बाद फर्नांडो ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाये जिसमें 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया गया विजयी चौका शामिल था।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना शनिवार को अफगानिस्तान से होगा।
00

(रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान होंगे तेंदुलकर
मुंबई ,।  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आठ सितंबर को शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़-2 में एक बार फिर गत चैंपियन इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे।
यह टूर्नामेंट कानपुर, रायपुर, इंदोर और देहरादून में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल और फाइनल रायपुर में आयोजित होंगे।
न्यूज़ीलैंड लीजेंड्स इस सत्र की नयी टीम है जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ 22-दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ को सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ सीजऩ-2 के बारे में कहा, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ क्रिकेट के माध्यम से सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि इस देश का हर व्यक्ति जागरूक हो और सडक़ पर रहते हुए हर नियम का पालन करे। ऐसा मुमकीन करने के लिए हमें लोगों के बीच जागरूकता पैदा करनी होगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह शृंखला भारतीय सडक़ों पर जीवन बचाने के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगी।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देगी और सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों की मानसिकता को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।
बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने यह भी कहा कि वह यह जानकर बेहद खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत आठ देशों के दिग्गज इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।