योगिता बिहानी ने उर्फी जावेद को भी किया फ़ेल, फैंस हुए हैरान
रजनीकांत और कमल हासन ने लॉन्च किया पोन्निन सेलवन 1 का ट्रेलर
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने संयुक्त रूप से शहर के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 का एक शानदार ट्रेलर जारी किया, जो लेखक कल्कि के महाकाव्य उपन्यास पर आधारित है। ट्रेलर एक शानदार फिल्म का वादा करता है जो भारत के सबसे महान साम्राज्य, चोलों की कहानी बताती है।
तीन मिनट 30 सेकेंड के तमिल ट्रेलर की शुरुआत कमल हासन के बैकग्राउंड में फिल्म की पेशकश के बारे में बताते हुए होती है।
ट्रेलर में साउथ के साथ साथ बॉलीवुड के भी कुछ सितारे नजर आए और काफी शानदार कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग भी काफी बेहतर थे।
कमल हासन कहते हैं, यहां तक कि सिनेमैटोग्राफर रविवर्मन द्वारा हमें कुछ शानदार दृश्यों की एक झलक के साथ व्यवहार किया जाता है।
ट्रेलर विक्रम को आदित्य करिकालन के रूप में पेश करता है और फिर जयम रवि को अरुण मोझी वर्मन के रूप में दिखाता है, जो बाद में महान राजा राजा चोलन बन जाता है।
पेश किया जाने वाला अगला कार्थी वल्लवरयान वन्थियाथेवन के रूप में है। ट्रेलर से झलक मिलती है कि ऐसे लोग हैं जो सिंहासन हड़पना चाहते हैं। इस बीच, ट्रेलर यह भी बताता है कि अरुण मोझी वर्मन का तंजावुर में पैर रखने का कोई इरादा नहीं है।
ट्रेलर दर्शकों को पोन्नियिन सेलवन के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक नंदिनी से परिचय कराता है। यह किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया है।
ट्रेलर में नंदिनी आदित्य करिकालन और अरुणमोझी वर्मन को सेना में शामिल होने से रोकने के लिए देख रही है। शानदार ट्रेलर ने फिल्म से उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को स्क्रीन पर हिट होना है।
००
हश हश से ओटीटी पर डेब्यू करेंगी जूही चावला और आयशा जुल्का
आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का लोकप्रिय मंच बन चुका है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार ओटीटी पर अपनी शुरुआत कर चुके हैं। अब 90 की दशक की दो अभिनेत्रियां जूही चावला और आयशा जुल्का जल्द ओटीटी पर अपना डेब्यू करेंगी। ये दोनों अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश में नजर आने वाली हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने आज इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की है।
अमेजन प्राइम ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। अमेजन प्राइम ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, कुछ शोर करना चाहता था, क्योंकि यह घोषणा का दिन है, लेकिन हम इस मौके पर चुप रहना पसंद करेंगे। हश हश 22 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
यह एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन फिल्ममेकर तनुजा चंद्रा करेंगी। इसे एक महिला केंद्रित सीरीज माना जा रहा है।
विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा इस सीरीज का निर्माण किया जाएगा। इसमें जूही और आयशा के अलावा सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज उन महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है, जिनकी परफेक्ट लाइफ तब खत्म होनी शुरू हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत के रहस्यों को सामने लाती है। इसकी कहानी झूठ, छल और फाइटिंग पेट्रीआर्की को एक्सप्लोर करती है।
अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स हेड अपर्णा पुरोहित ने सीरीज को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने कहा, महिलाएं आबादी की 50 फीसदी हैं, फिर भी उनके द्वारा बताई गई कहानियां और उनका दृष्टिकोण बहुत कम है। प्राइम वीडियो में हम विविधतापूर्ण और प्रासंगिक महिला केंद्रित कहानियां को एक वैश्विक मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और हश हश के साथ हम महिला प्रधान कहानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जा रहे हैं।
जूही ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म सल्तनत से की थी। उन्होंने लोफर, नाजायज, इश्क, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, झूठ बोले कौवा काटे, एक रिश्ता, आमदनी अ_नी खर्चा रुपैया और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आयशा की बात करें तो उन्होंने कुर्बान से बॉलीवुड में कदम रखा था। जो जीता वही सिकंदर और खिलाड़ी जैसी फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं।
सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज आर्या के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है। आर्या 2 में भी उन्होंने अपने अभिनय का तडक़ा लगाया। अब दर्शकों को आर्या 3 का इंतजार है। वेब सीरीज द फेम गेम के जरिए माधुरी दीक्षित ने हाल में अपना ह्रञ्जञ्ज डेब्यू किया है। यह सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। करिश्मा ने 2020 में मेंटलहुड के साथ अभिनय में अपनी वापसी की थी। यह ओटीटी पर उनका डेब्यू प्रोजेक्ट था।
आमिर खान के किरदार राम शंकर निकुंभ को काफी पसंद किया गया। फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी बच्ची के शिक्षक का किरदार निभाया था जो सुन-बोल नहीं सकती। फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी टीचर के किरदार में नजर आई थीं।
००
लायंसगेट इंडिया स्टूडियो की पहली फिल्म में नजर आएंगे नीतू कपूर और सनी कौशल
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर लायंसगेट इंडिया स्टूडियोज की पहली फीचर फिल्म में अभिनेता सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी।
यह फिल्म एक मां और उसके बेटे के बीच के खूबसूरत और भरोसेमंद रिश्ते के पहलुओं को दर्शाएगी।
नीतू कपूर ने कहा, जब मैंने पटकथा पढ़ी, तो मुझे बहुत पसंद आई। यह आम मां-बेटे की कहानी से आगे निकल जाती है और एक अलग पक्ष की खोज करती है।
इसी कड़ी में सनी कौशल ने कहा, जिस क्षण मैंने कहानी पढ़ी, मुझे पता था कि यह एक विशेष फिल्म है, जिसका मुझे सिर्फ एक हिस्सा बनना है! यह सभी माताओं, उनकी इच्छाओं और उनके बलिदानों के लिए है!
कॉमेडी को अपने मुख्य आधार के रूप में इस्तेमाल करते हुए, मिलिंद धैमाडे द्वारा निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म, परिवारों, संचार और यादों के अभिन्न ताने-बाने के साथ-साथ हमें बड़े होने के लिए मजबूर करने में उनकी भूमिका को उजागर करती है।
धाइमडे ने कहा, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि फिल्म बनाने में आपके साथ कौन भागीदारी कर रहा है, क्योंकि एक फिल्म फर्श पर जाने से पहले ही बन जाती है। यह यह एक मां-बेटे का रिश्ता है जो किसी भी क्षेत्र के सभी लोगों के साथ प्रतिध्वनित होगा, और हमारी कास्टिंग पूरे भारत के दर्शकों को एक संबंधित कहानी से जुडऩे में मदद करेगी।
श्रद्धा ने कहा, मुझे इसे पढ़ते हुए बहुत अच्छा लगा, हम सभी अंधेरे, रोमांचकारी और दिमाग को मोडऩे वाली सामग्री देखने और बनाने में इतने व्यस्त हैं, ऐसी पर्याप्त फिल्में नहीं हैं जो क्षणों और रिश्तों और जीवन की सादगी पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
रोहित जैन, एमडी, साउथ एशिया एंड नेटवर्क्स – इमर्जिग मार्केट्स एशिया, लायंसगेट ने कहा, लायंसगेट वैश्विक विकास रणनीति में इस क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए भारत में निवेश को लेकर उत्साहित है। भारत में लायंसगेट स्टूडियोज को अपनी पहली हिंदी फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें यकीन है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी।
००
सुनैना फौजदार के स्टाइल के आगे फींकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं सुनैना फौजदार रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं। स्टाइल के मामले में सुनैना कई हसीनाओं को मात देती नजर आती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुनैना अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती दिखाई देती हैं, जिसे उनके फैंस दिल खोलकर प्यार देते हैं। आज हम आपको इस रिपोर्ट में अंजलि भाभी यानी सुनैना फौजदार की ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें दिखाएंगे, जिसे देख आप मदहोश हो जाएंगे। सुनैना फौजदार का हुस्न देखने लायक है। उनके हर एक पोज पर फैंस का दिल धडक़ता है। इस तस्वीर में सुनैना की खूबसूरती देखते ही बन रही है। सुनैना फौजदार की अदाओं को देख फैंस की धडक़नें तेज हो जाती हैं। सुनैना की हर तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है। सुनैना फौजदार कैमरे के सामने एक से बढक़र एक पोज देती दिखाई देती हैं। सुनैना का बोल्ड अंदाज देख फैंस आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं। सुनैना फौजदार की तस्वीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है। इसी वजह से एक्ट्रेस आए-दिन अपने तस्वीरें डाल फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। सुनैना फौजदार की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसाते है। सुनैना फौजदार लाखों दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। सुनैना फौजदार को इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सुनैना फौजदार ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में बेहद काम उम्र में कदम रखा था। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में खुलजा सिम सिम में काम किया था।
००
योगिता बिहानी ने उर्फी जावेद को भी किया फ़ेल, फैंस हुए हैरान
र्फी जावेद को लोग उनके अलग ड्रेसिंग सेंस होने के वजह पसंद करते है. लेकिन अब उर्फी जावेद को टक्कर देने के लिए एक और हीरोइन आ गयी है. अभी हाल ही में, ओटीटी पर काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो बहुत ही वायरल हो रहा है. एक फोटोशूट के तहत खींची गईं तस्वीरों में इस एक्ट्रेस ने अपना बेहद बोल्ड रूप दिखाया है. इस एक्ट्रेस ने अपने बदन पर सिर्फ झालर डालकर कई सारे पोज किये. चलिए आपको पूरी स्टोरी बताते है.
दरअसल जिस एक्ट्रेस की बात हम कर रहे है उनका नाम योगिता बिहानी है. योगिता बिहानी करण कुन्द्रा और अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे योगिता और करण ने एएलटी बालाजी पर ‘दिल ही तो है’ नाम का एक शो किया था जिसके बहुत सारे सीजन आए. योगिता ने अनिल कपूर के साथ नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वीएस एके’ में भी काम किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे योगिता बिहानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन फोटो में उनका लुक और ड्रेसिंग स्टाइल काफी बोल्ड है. उन्होंने फोटो में बिकीनी जैसा कुछ पहना हुआ है जिसपर लंबी-लंबी झालर लटक रही है. इस फोटो में योगिता के बाल बंधे हुए हैं और फोटो में झालर उनके शरीर से हटती हुई नजऱ आ रही है. इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन कमाल के है.
