November 25, 2024

6 रुपये से कम के ये दो पेनी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, निवेशक मालामाल

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल यह स्टॉक आज भर रहा उड़ान, 5 दिन में करीब हर शेयर पर 128 रुपये से अधिक मुनाफा
नई दिल्ली , । बिग बुल रहे राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का स्टॉक नजारा के आज भी नजारे बदले हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कई महीने से सुस्त पड़ा यह स्टॉक पिछले कुछ दिनों से उड़ान भर रहा है। पिछले 5 दिन सत्रों में इस नजारा टेक्नोलॉजी ने 19.44 फीसद का रिटर्न दिया है। आज भी यह सुबह 10.14 बजे 6 फीसद से ऊपर 782 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बता दें नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर 1,101 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 81 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई पर 79.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,971 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयर 84 प्रतिशत बढक़र 2,026.90 रुपये पर पहुंच गए थे।  पिछले एक हफ्ते में इसने एनएसई पर 19 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, बीएसई पर 18.94 जबकि एक महीने के रिटर्न की बात करें तो बीएसई पर 21.45 फीसद उठला है। हालांकि, इस साल अब तक इसने 31.9 फीसद का नुकसान कराया है। पिछले एक साल में इसने 12.59 का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का ले 484 और हाई 1677.20 रुपये है।
00

)शेयर बाजार की तेज शुरुआत, 60,000 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
नई दिल्ली ,र ।  शेयर मार्केट ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 250.79 अंक की उछाल के साथ 60,043 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,920 अंक पर ओपन हुआ है।  सेंंसेक्स में सोमवार की सुबह टाटा स्टील, एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ एचडीएफसी, एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
00

6 रुपये से कम के ये दो पेनी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, निवेशक मालामाल
नई दिल्ली , । रिटर्न के मामले में छोटे शेयरों का जवाब नहीं। यहां रिस्क तो बहुत है, लेकिन कहते हैं न, रिस्क लेने वाला या तो डूबेगा, या फिर उड़ेगा। बीते हफ्ते 2 पेनी स्टॉक जिनके पास थे,  उन्होंने उड़ान भरी। इन दोनों स्टॉक्स ने 30 से 50 फीसद तक रिटर्न केवल 7 दिन में ही दे चुके हैं। आइए 6 रुपये से कम के इन 3 स्टॉक्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें…
 सबसे पहले बात संभव मीडिया की। पिछले 7 दिन में यह पेनी स्टॉक अपने निवेशकों के पैसे को डेढ़ गुना कर दिया। पिछले 5 सितंबर को यह एनएसई पर 3.75 रुपये का था और शुक्रवार को 5.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसने 44 और तीन महीने में 42 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक साल के इसके प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने 91 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 साल पहले इसमें पैसा लगाने वाले अभी करीब 54 फीसद का नुकसान झेल रहे हैं।
एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न देने के मामले में दूसरा पेनी स्टॉक है फ्यूचर कंज्यूमर। यह स्टॉक एक हफ्ते में 1.70 रुपये से 2.25 रुपये पर पहुंचा है। इसने 7 दिन में 36 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो यह 28 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। वहीं, 3 महीने की अवधि में इसका प्रदर्शन फीका रहा है। इसने महज 2.27 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 72 और 3 साल में 91 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है।