कांग्रेस ने किया अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग पर किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के दावे कर रही है। लेकिन भाजपा नेताओं को महिला उत्पीड़न की खुली छूट मिली है। जिस तहर भाजपा नेता के बेटे ने अंकिता की हत्या की, इससे सरकार व पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। कहा भाजपा नेता व उनके पुत्र आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन सरकार बेटियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। दोषियों को सरकार बचाने का प्रयास कर रही है। चेतावनी देते हुए कहा फास्ट कोर्ट के माध्यम से मामले के दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।