कपकोट में डीएम ने देखी किसानों की मेहनत
बागेश्वर। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कपकेाट तहसील के प्रगतिशील किसानों की मेहनत को देखा। शामा-लीती गांव का भ्रमण किया। ग्रोथ सेंटर देखे। पॉलीहाउस, कीवी, ट्राउट मछली उत्पादन और भेड़ फॉर्म का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने लीती रिठकुला में ट्राउट मछली उत्पादन देखा। समिति के अध्यक्ष मोहनी देवी और सचिव दरबान सिंह ने बताया कि 12 परिवारों का कलस्टर है। इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।