महिला एकता मंच ने रामनगर में निकाला जुलूस
हल्द्वानी। अंकिता हत्याकांड के विरोध में रविवार को लखनपुर क्षेत्र में महिला एकता मंच के बैनर तले लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के नाम पर वेश्यावृत्ति के अड्डे बनाकर युवतियों को देह व्यापार के लिए मजबूर कर रही है। मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि वेलनेस सेन्टर व रिजॉर्ट बनाने के लिए सरकार पूंजीपतियों को टैक्स छूट व कई तरीके की सुविधाएं दे रही है। रिजॉर्ट में स्पा, मसाज व अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर यहां की संस्कृति को छिन्न भिन्न किया जा रहा है। बेरोजगार बेटियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा है। सरस्वती जोशी ने कहा कि 2012 में निर्भया हत्याकांड के बाद महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के नाम पर सख्त कानून बनाए गए थे। उसके बाद भी महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहे हैं। उषा पटवाल ने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए रोजगार की गारंटी दे। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने यदि अंकिता की गुमशदगी को गम्भीरता से लिया होता तो उसकी जान बच सकती थी।