December 27, 2024

गरुड़ बागेश्वर में चटख धूप से किसानों के चेहरे खिले



बागेश्वर। बागेश्वर, लगातार बारिश के बाद बुधवार को जिले में चटख धूप निकली है। इससे सबसे अधिक राहत किसानों को मिली है। जिले धान कटाई, मढ़ाई तथा पशुओं के लिए काटे गए चारा सुखाने में किसान सुबह से मशगूल हैं। गत दिनों बारिश से उनकी दिनचर्या पूरी तरह पटरी से उतर गई थी, जो अब धीरे- धीरे पटरी पर आ रही है। किसानों ने बताया कि यदि 15 दिन तक इसी तरह की धूप रहेगी तो किसान अपनी फसल तथा जानवरों के लिए चारा भंडारण कर लेंगे। गत दिनों बारिश से काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ा।

विगत दिनों हुई बेमौसम बरसात ने किसानों के खेत पानी से लबालब भर गए थे जिसमें उनकी काटी हुई फसल पूरी तरह से डूब गई थी और उनकी आधी फसल भी बर्बाद हो गई थी।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किसानों को सरकार से मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की हैं।