बिना निविदा जारी किए पुल निर्माण कार्य शुरू करने पर भड़के ग्रामीण
विकासनगर। बिना निविदा के पुल निर्माण कार्य शुरू कराए जाने से भड़के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। विभाग की ओर से पुल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के बाद ही ग्रामीण कार्यालय से हटे। गुरुवार को लोनिवि कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि बीते रविवार को अतिवृष्टि से मंडी रोड पर पुल बह गया था। गुरुवार को विभाग ने बिना निविदा जारी किए पुल निर्माण कार्य शुरू करा दिया, जिससे निर्माण में अनियमितता का अंदेशा बना हुआ है। कहा कि साहिया क्षेत्र का महत्वपूर्ण पुल होने के कारण इस पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में घटिया निर्माण के चलते दुर्घटना का खतरा बना रहेगा। पहले भी निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता के कारण ही अतिवृष्टि के दौरान पुल बह गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग क्षेत्र हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की जांच नहीं करता है। अधिकांश निर्माण कार्य बिना निविदा जारी किए चुपचाप कराए जाते हैं। सड़क और पुलों के निर्माण, सुधारीकरण में अनियमितता बरती जाती है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। घेराव करने गए ग्रामीणों में कार्यालय और पुल निर्माण साइड पर सक्षम अधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर भी सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर हंगामा किया। विभागीय अधिकारियों की ओर से पुल निर्माण कार्य बंद कराने और निर्माण के लिए निविदा जारी किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणा लोक निर्माण विभाग कार्यालय से हटे। घेराव करने वालों में सुरेश चौधरी, माया सिंह, रविंद्र पाल, बलजीत सवई, रणवीर राय, श्रीचंद शर्मा, विरेंद्र लाल, रघुवीर राय, चमन आदि शामिल रहे।