December 23, 2024

दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान  


विकासनगर। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर विकासनगर में कई सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोगों ने सरकार पर पूरे मामले को लेकर लीपापोती करने का आरोप लगाया। गुरुवार को प्रतिष्ठा सेवा समिति, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, पछुवादून पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ता दोपहर बाद डाकपत्थर तिराहे पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। कहा कि सरकार को पूरे प्रकरण हर बात स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने के साथ ही पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी रखी। कहा कि पटवारी वैभव प्रताप और विवेक को साजिश रचने, सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए अभियुक्त बनाया जाना चाहिए। हस्ताक्षर अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से उत्तराखंड के बेटियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में भय पैदा हो गया है। कहा कि इस घटना के बाद लोग बेटियों को घर से बाहर भेजने से भी डरने लगे हैं। आरोप लगाया कि प्रदेश में बेटियों के साथ अपराध करने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है। अपराधियों को सबूत मिटाने के लिए प्रशासन ने पूरा समय दिया। लोगों ने जल्द दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। हस्ताक्षर अभियान में शुभम सकलानी, गिरीश डालाकोटी, भूपेंद्र सिंह डोगरा, आंचल शर्मा, प्रवीण शर्मा, शेखर सिंह, रमन ढींगरा, मुकेश दत्त, जोगिंदर सिंह, चंदन सिंह सजवाण, विभाग गोयल आ