December 23, 2024

आरएसएस नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन


ऋषिकेश। गुरुवार को कांग्रेस नेता विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में श्यामपुर, खैरीखुर्द, गढ़ीमयचक आदि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग ऋषिकेश तहसील पहुंचे। अंकिता प्रकरण में अभद्र टिप्पणी करने वाले आरएसएस नेता के खिलाफ प्रदर्शन कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल की सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की समाज के सभी वर्ग कड़ी निंदा कर रहे हैं। जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के रायवाला क्षेत्र में खुले रिजॉर्ट को लेकर भी सवाल उठाए। कहा कि इस रिजॉर्ट की जांच की जाए और अवैध कब्जा पाए जाने पर इसे ध्वस्त किया जाए। आरएसएस नेता के बैंक अकाउंट को भी सीज करने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार डा. अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। चेताया कि टिप्पणी करने वाले आरएसएस नेता को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में श्यामपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, पूर्व प्रधान गढ़ी मयचक जयेंद्र पाल सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, पूर्व बीडीसी गुमानीवाला वीर सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ महासचिव बसंत सिंह बिष्ट, एडवोकेट राकेश देशवाल, राजेंद्र गैरोला, रवि जैन, विजय राणा, योगराज दत्त नौटियाल, इंदु प्रकाश, गौरव लखेड़ा, अशोक शर्मा, हरीश असवाल, प्रवीण सिंह रावत, विजय चौहान आदि शामिल रहे।