कौसानी पुलिस ने होटलों/रिजार्ट में चलाया गया चैकिंग अभियान, नही पाई कोई महिला
बागेश्वर कौसानी । थानाध्यक्ष श्री संजय बृजवाल द्वारा थाना कौसानी के क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/ रिजॉर्ट की चेकिंग की गई ।
चैकिंग के दौरान होटल/ रिजॉर्ट में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई। होटल/ रिजॉर्ट में चैकिंग के दौरान को कोई भी महिला नही पायी गयी। होटल/ रिजॉर्ट संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटल/ रिजॉर्ट में आने जाने वाले लोगों का विवरण प्रतिदिन नियमित रूप से आगन्तुक रजिस्टर में अंकित करें तथा कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
सभी को हिदायत दी गयी कि होटलों में नियुक्त स्टाफ बाहरी व्यक्तियो के साथ स्थानीय स्टाफ का भी पुलिस सत्यापन कराएं भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष द्वारा सभी होटल/ रिजॉर्ट के स्टाफ व स्थानीय जनता से अनुरोध किया कि क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन करें, एम0वी0 एक्ट ,रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग बिना हेलमेट वाहन ना चलाये, वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि के सम्बंध जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी/ठगी होने पर शीघ्र ही साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि अपनी शिकायत/समस्या शीघ्र ही नजदीकी थाने या हैल्पलाईन न0- 112, 1090, 1098 पर दर्ज करायें, जनपद पुलिस द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “उत्तराखंड पुलिस एप”,के बारे में बताया। सिंगंल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की बात कही।
पुलिस ने बताया कि यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ।