लड़का लड़की में न हो कोई भेदभाव:डीएम
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ),विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कालेज हिचौड़ी कपकोट में आयोजित मातृ सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सीखने की कोर्इ उम्र नहीं होती है इसके लिए हम अपने बच्चों को उचित मार्ग दर्शन के लिए उन्हें अपना समय देना आवश्यक है तथा बच्चे की जिज्ञासा को जानने और उसने जीवन में जो लक्ष्य तय किया है उसे सफल बनाने में उसका मार्ग दर्शन करें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लड़का-लडकी में कोर्इ भेदभाव नहीं करना चाहिए, लड़का-लड़की एक समान है, तथा उनका एक समान लालन पालन करना चाहिए। सरकार द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना संचालित की जा रही है इसलिए इस योजना को सफल बनाने के लिए बेटी में किसी प्रकार का कोर्इ भेद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियॉ आज हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखाकर बुलंदियों को छू रही है। उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने आप को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना है इसलिए सभी बच्चों को खाना खाने से पूर्व अपने हाथों की सफार्इ अच्छी प्रकार से करनी है। उन्होंने उपस्थित माताओं से भी अपेक्षा की है कि वे खाने बनाने से पूर्व अपने हाथों की सफार्इ ठीक प्रकार से करें ताकि खाने में किसी प्रकार का कोर्इ संक्रामक न जाये जिससे कि बच्चों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़े। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ समाज के लिए साफ-सफार्इ का होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मेंं उन्होंने जो लक्ष्य तय कर रखा है उसी के अनुरूप अपनी मन स्थिति मजबूत रखते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बच्चों से यह भी अपेक्षा की है कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है तभी हम अपने सपनों को साकार कर एक मजबूत समाज को बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते है।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के कारण से ही हम आगे बढ़ सकते है तथा समाज को एक नर्इ दिशा देने में अपना योगदान दे सकते है इसलिए सभी बच्चों को कड़ी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति से जीवन में जो लक्ष्य तय किया है उसे कड़ी मेहनत एवं लगन से प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण वर्धन जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा शौभाग्य है कि जिले की प्रथम महिला जिलाधिकारी हमारे बीच में है जिनके कुशल मार्गदर्शन में जनपद का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा हर वर्ष कर्इ कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें वार्षिकोत्सव के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि मातृ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य माता अपने बच्चों को एक नर्इ दिशा देने तथा उसके भविष्य निर्माण में अपनी महत्पूर्ण भूमिका अदा करती है उनके अथक प्रयासों एवं प्रेरणा पर जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र भैंट किया। इस अवसर पर जवाहार नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य कीर्ति पवार द्वारा बच्चों के जीवन में माताओं का क्या महत्व है उसका वर्णन किया। इस अवसर पर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ पाण्डेय, प्रबन्धक दयाल सिंह ऐठानी, कोषाध्यक्ष महिमन सिंह कपकोटी, पूर्व प्रबन्धन राजेन्द्र सिंह कपकोटी, उप प्रधानाचार्य डी.एन.काण्डपाल, आचार्य ललित चन्द्र लोहनी, तनु तिवारी, विनोद चन्द्र पाण्डेय, हेम चन्द्र पाण्डेय सहित छात्र-छात्रायें और उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मॉ सरस्वती वन्दना, लोक गीत एवं नुक्कड़ नाटक का भी सुन्दर प्रस्तुति की गयी।