25 दिसम्बर को कपणियां में होगा मकर व्यूह
रुद्रप्रयाग। विकासखंड मुख्यालय की ग्राम पंचायत कपणियां में 25 दिसंबर को पांडव लीला आयोजन समिति द्वारा भव्य मकर व्यूह का मंचन किया जायेगा। मकर व्यूह मंचन समिति के सदस्य धनपाल नेगी व सुरजन सिंह राणा ने बताया कि 25 दिसंबर को मकर व्यूह मंचन में गांव के नवयुवक कलाकारों द्वारा गढ़वाली भाषा में महाभारत कालीन विधा पर आधारित मकर व्यूह मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन मोरु नारायण कोथिग व पैंया पाती डाल भी न्यूता जायेगा व 26 दिसम्बर को गैण्डा वध व डाल टूटने के साथ ही पाण्डवलीला का समापन हो जायेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायत कपणियां की पाण्डव नृत्य स्थली में पहुंचने का आग्रह किया है।