September 21, 2024

भारत सरकार की समीक्षा टीम ने की बागेश्वर की सराहना

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) भारत सरकार द्वारा चतुर्थ आम समीक्षा मिशन की तैयारियों के सम्बन्ध में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान का दल जनपद बागेश्वर के भ्रमण पर रहे। दल के सदस्य डॉ0 एन.आर.भानूमूर्ति प्राचार्य एवं डॉ0 राजेश कुमार सिन्हा शामिल है। दल के सदस्यों द्वारा जनपद में भारत सरकार द्वारा संचालित मुख्य योजनायें जिसमें महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी। दल के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत पचना तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित गरूड़ में हिलांस पिकल यूनिट एवं कौसानी में स्थित विपणन केन्द्रों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं का जायजा लिया गया। दल द्वारा जनपद में गरूड़ गंगा नदी के पुर्नजीवन हेतु संचालित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मनरेगा उद्यान एवं वन विभाग के केन्द्राभिसरण द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट की विस्तृत रूप से जानकारी ली गयी। दल द्वारा प्राधामंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कौसानी में मल्ला डोबा मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। दल द्वारा मुनार से सूपी प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त मुनार में स्थित मॉ चिल्ठा आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित मडुवा बिस्कुट फैक्ट्री का भी भ्रमण किया गया, तथा संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती द्वारा जनपद के अन्तर्गत ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दल के सदस्यों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी रंजना राजगुरू से शिष्ठाचार भैंट कर भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया, तथा जनपद में भारत सरकार की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा दल के सदस्यों को अवगत कराया गया कि भारत सरकार की जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उनका सही तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा योजनाओं का लाभ आम जन मानस को मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें आम जन मानस की जो भी समस्यायें एवं शिकायतें दर्ज करायी जाती है उनका तत्काल निराकरण किया जाता है। इसके अतिरिक्त जनपद में समाधान पोर्टल के माध्यम से भी जनता की शिकायतों का समाधान किया जाता है। भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा भारत सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा भ्रमण दल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भी भैंट किया। भ्रमण दल सदस्यों के साथ मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पन्त, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक आजीविका धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह आदि उपस्थित थे।