November 22, 2024

सिलगढ़ महोत्सव में कलाकारों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां


रुद्रप्रयाग। जखोली के सिलगढ़ पट्टी में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव में दूसरे दिन कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। सोमवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने मेले का शुभारंभ किया है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सिलगढ़ पट्टी वासियों को मेले का भव्य आयोजन करने पर बधाई दी। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां एक ओर संस्कृति के संरक्षण को बल मिलता है, वहीं मेला आयोजन से आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना भी पैदा होती है। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने मेले के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। मेले के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों में रमेश उनियाल, लोकगायक विजय पंत और ज्योति पंत के साथ ही लोकगायिका आरती रावत और अन्य द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य के साथ ही मां मठियाना जागर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भूमि का भूमियाल नागराजा देवता की स्तुति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, सभासद संजय रावत, सिलगढ़ समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, संयोजक कृपाल सिंह पंवार, शेरु लाल, पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश बहुगुणा, पूर्व प्रधान त्रिलोक रौतेला, दर्मियान जखवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, एसडीएम परमानन्द राम, अमगनानन्द भट्ट, विनोद कण्डारी, अराजेन्द्र रुडियाल, संचालक यशवीर सिंह चौहान, दीपक रावत, पूर्व सैनिक बलवीर धिरवाण, मेहरबान नेगी, त्रिलोक कठैत, सेवानि.शिक्षक कुंवर सिंह, शिवराज नेगी, सतीश चन्द्र भट्ट आदि लोग मौजूद थे।