December 23, 2024

चोरी की 2 घटनाओं का खुलासा, चार गिरफ्तार


हरिद्वार। रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने चंद घंटों में दो चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीघाट के समीप शनिधाम आश्रम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आश्रम स्वामी महंत ईश्वर सिंह किसी कार्य से शहर से बाहर गए हुए थे। बताया कि आस्था पथ से भी बड़ी संख्या में लाइट चोरी कर ली गई थी। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीणरावत की अगुवाई में एक पुलिस टीम घटनाओं को खुलासे के लिए गठित की गई थी। बताया कि पुलिस ने क्षेत्र से तीन आरोपी विश्वनाथ पुत्र शंभुनाथ, अर्जुन पुत्र राकेश एवं अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासीगण लक्कड़बस्ती रोड़ीबेलवाला को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ करने पर सामने आया कि इन्होंने कुछ सामान पावनधाम भूपतवाला के पास कबाड़ की दुकान करने वाले धर्म सिंह पुत्र बाबूराम निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर को बेचा है। बताया कि आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार करते हुए उसकी दुकान से भी सामान बरामद किया गया। बताया कि सामान में 14 पोलार्ड, 12 बोलार्ड लाईटें, दो कमंडल, दो त्रिशूल, एक त्रिशूल, एक टूटा डमरू, दो पूजा की प्लेट पीली मुड़ी हुई, एक लोटा, तीन घंटियां बरामद हुई हैं।