सड़क हादसे में 5 मरे 2 घायल
रुद्रपुर ( ,आखरीआंख समाचार ) , बहेड़ी में बीती रात दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों से एक कार की भिड़ंत हो गयी हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये। मृतकों में तीन महिलाएं भी हैं, जिनमें से एक गर्भवती थी। हादसे का शिकार हुआ परिवार निकटवर्ती खमरियां गांव का था। परिवार के लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में भी गमगीन माहौल है
पक्की खमरिया निवासी पप्पू के भाई के बेटे बरेली निवासी का विवाह था जिसमें शामिल होने के लिए पप्पू का 25वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ कालू, 25वर्षीय सुमित्र पत्नी सोनू, पुरानी गल्ला मंडी किच्छा निवासी सन्नी, उसकी 25 वर्षीय पत्नी शिवानी, 50वर्षीय अनीता पत्नी गौरीशंकर और ममता पत्नी प्रेमशंकर एक कार में सवार होकर गये थे। बताया जाता है कि विवाह समारोह के उपरांत सोनू किसी कार्यवश बरेली रूक गया और अन्य सभी लोग जिसमें अनीता, उसकी पुत्रवधू 7 माह की गर्भवती शिवानी, शुभम ,सुमित्र और ममता वापस आ रहे थे। कार सन्नी चला रहा था। आज प्रातः लगभग 3बजे उनकी कार बहेड़ी के समीप सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों से जा भिड़ी। कोहरे के कारण सन्नी को सड़क पर खड़े ट्रकों का अनुमान नहीं हुआ। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में सवार अनीता, 7 माह की गर्भवती शिवानी, शुभम और सुमित्र की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सन्नी और ममता बुरी तरह घायल हो गये। इस भीषण सड़क हादसे के बाद वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। विवाह की खुशियां पल भर में ही नेस्तनाबूत हो गयीं। उधर ग्रामीणों के अनुसार उन दोनों ट्रकों की भिड़ंत भी कुछ समय पूर्व ही हुई थी जिसमें एक ट्रक का चालक फाजलपुर महरौला निवासी सूरत सिंह पुत्र शीशा सिंह बुरी तरह घायल हो गया था। सूरत सिंह को उसके परिचितों ने रूद्रपुर के एक अस्पताल भर्ती कराया जहां गंभीर हालत होने पर उसे रेफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।