कुमाऊँ कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को वीसी में दिए डिस्ट्रिक्ट टुरिज्म प्रमोशन कमेटी गठन के निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल/सचिव मा0 मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कुमाऊॅ मण्डल के जिलाधिकारियों को पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जनपदों में डिस्ट्रिक टूरिज्म प्रमोशन कमेटी का गठन करने क निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 13 जनपदों के 13 डेस्टिनेशन को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में जो योजनायें चयनित की गयी है उनके कार्यों में तेजी लायी जाय साथ ही कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम व अन्य निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा जो निर्माण कार्य पर्यटन विकास के लिए किये जा रहे है उन पर विशेष निगरानी रखी जाय। उन्होंने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना एवं होम स्टे योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक लोगो को पर्यटन विकास से सम्बन्धित गतिविधियों से जोड़ा जाय।
आयुक्त ने जनपद बागेश्वर में चिन्हित किये गये पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि जनपद बागेश्वर में गरूड़ वैली, कौसानी एवं बैजनाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया गया है। इन क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों की अधिक आने की सम्भावना है जिसके लिए इन क्षेत्रों में पर्यटकों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल गरूड़, कौसानी, बैजनाथ को मॉडल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है। इन क्षेत्रों में स्वच्छता एव साफ सफार्इ के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर कूड़ा निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। जिसमें गरूड़ में उचित बाजार मुहैया कराने हेतु आजीविका के माध्यम से स्थानीय उत्पाद उपलब्ध कराये जायेंगे। आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल श्री रौतेला ने निर्देश दिये है कि जो पर्यटन स्थल चिन्हित किये गये है उन पर्यटन स्थल की भौगोलिक व इतिहास के सम्बन्ध में ब्रोसर एवं पंप्लेट तैयार किये जाय ताकि आने वाले पर्यटकों को उस क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध हो सके।
वी.सी. में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय मौजूद थे।