September 21, 2024

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने ली अभियोजन की बैठक

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने अभियोजन विभाग की मासिक बैठक ली। बैठक लेते हुए उन्होंने जनपद में सत्र एवं अधीनस्त न्यायालयों में लम्बित वादों तथा उनके निस्तारण एवं अभियोजन में गतिशीलता लाये जाने हेतु अभियोजन अधिकारियों को ठोस एवं प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग व अभियोजन को निर्देशित किया गया कि मा0 न्यायालय में अभियोजित वादों में सबसे पुराने वादों में गवाहों को परीक्षित कराने हेतु सम्मन तामीली समयबद्ध कराते हुए साक्षियों को अधिक-से-अधिक मा0 न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जायें। उन्होंने कहा कि मा0 न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी करते हुए सजा का प्रतिशत बढाया जाय ताकि मा0 न्यायालयों में लम्बित पुराने मामलों को अतिशीघ्र निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने पंजीकृत अभियोगों की पैरवी सही ढंग से करने तथा दोषी को हर हाल में सजा दिलाने हेतु पैरवी करने के निर्देश शासकीय अधिवक्ताओं को दिये।
बैठक में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, शासकीय अधिवक्ता आविद हसन, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी चंचल सिंह पपोला, सहायक शासकीय अधिवक्ता पास्को खड़क सिंह कार्की, अधिवक्ता गोविन्द बल्लभ उपाध्याय, पवन कुमार, मोहन राम आदि उपस्थित थे।