मां-बेटी की हत्या के बाद पिता ने भी लगाई फांसी , सोशल मीडिया ने पूरे परिवार को किया तबाह , एएसपी कर रहे पूरे मामले की तफ्तीश
चित्रकूट । सोशल मीडिया ने एक भरे पूरे परिवार को तबाह कर दिया। ब्वायफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो देखकर एक पिता ने मां-बेटी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रहे हैं।
मां-बेटी की सोमवार को अपरान्ह डेढ बजे हत्या करने के बाद आरोपी पिता नन्दकिशोर त्रिपाठी ने मंगलवार को सवेरे बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के सेमरदहा गांव से दो किमी दूर पिपरहरी जंगल में पेड में फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि कल हुई मां-बेटी की हत्या के बाद पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी थी। पिता का शव मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रहे हैं। बताते हैं कि सेमरदहा गांव के नन्दकिशोर त्रिपाठी की पुत्री खुशी (18) अपने ननिहाल माराचन्द्रा गांव में रहती थी। वहां पंकज यादव नाम के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। पिता ने बेटी के फोन पर एक लडके के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रील देखी तो वह आग बबूला हो गया। उसने बेटी को समझाने का प्रयास किया तो विवाद बढता गया। पत्नी सीमा ने शान्त कराने की कोशिश की तो मामला और उलझ गया।
परिवार में विवाद इस कदर बढा कि पिता ने लाइसेंसी दोनाली बन्दूक से बेटी खुशी व पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर पडोसी तत्काल मौके पर पहुंचे। इस बीच पिता बन्दूक छोडकर मौके से फरार हो गया। आज मंगलवार को आरोपी नन्दकिशोर त्रिपाठी ने भी गांव से दो किमी दूर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता कर्वी स्थित कृष्ण विनायक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। ऐंचवारा गांव में वह पशु मित्र भी था। उसके पास कुल एक बीघा जमीन थी। उसे बंटाई पर देकर परिवार का गुजर-बसर करता था। अब उसके परिवार में 15 साल की पुत्री निशी बची है। मां-दीदी की मृत्यु के बाद पिता की भी मौत से वह सुधबुध खो बैठी है। पिता के शव से लिपटकर बार-बार रोने पर लोगों ने उसे ढांढस बंधाया। पूरे परिवार के खत्म होने से वह टूट चुकी है। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि वह कल ही आत्महत्या करने वाला था, लेकिन लोगों ने उसे रोक लिया। आत्मग्लानि वश उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है।