July 27, 2024

अब हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को किया जिला बदर


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस की हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोनू के बाद अब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा को भी जिला बदर कर दिया है। जरायम की दुनिया के बेताज बादशाह प्रदीप के खिलाफ लूट, मारपीट, नशा तस्करी, गुंडा एक्ट आदि धाराओं में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी रचिता जुयाल ने पुलिस को हिस्ट्रीशीटरों की हर मूवमेंट पर नजर रखने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर प्रदीप वर्मा पुत्र गिरीश चंद्र वर्मा निवासी तल्ला जोशीखोला हाल निवासी जौहरी बाजार के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं। लगातार कार्रवाई के बाद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। इसी को देखते हुए उसकी गुंडा एक्ट के तहत विस्तृत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को भेजी गई थी। इधर, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने प्रदीप को छह माह के लिए जिला बदर किया। उसे क्वारब पुल से नैनीताल जिले की सीमा पर छोड़ा गया। साथ ही पूरे इलाके में इस बात की मुनादी भी कराई गई। यदि प्रदीप छह माह के भीतर जिले की सीमा में दाखिल हुआ तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। उसके खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, एनडीपीएस, लूट, गुंडा एक्ट समेत तमाम संगीन धाराओं में 21 मुकदमे दर्ज हैं।