April 17, 2024

बागेश्वर में अर्द्धकुंभ की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप


बागेश्वर । भद्रतुंगा में तीन मई से शुरू हो रहे कूर्मांचल लघु अर्द्धकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर गांव-गांव से महिलाएं ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। सरयू के निर्मल जल से वेदमंत्रों के साथ देव मंदिरों यज्ञ और कथा मंडपों का जलाभिषेक होगा। संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल ने प्रस्तावित सभी कार्यों का विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवशेष सभी कार्य एक दिन पहले ही पूरे कर लिए जाएंगे। मेलास्थल भद्रतुंगा में हवन यज्ञ के लिए विधिविधान से वेदी बनाने का काम पूरा हो चुका है। विशाल कथा मंडप बनाने का काम तेजी से हो रहा है। मेलास्थल को सड़क से जोड़ दिया गया है। पानी की लाइन में आपूर्ति सुचारु हो गई है। भंडारे के लिए रसोई बनाने का काम अंतिम चरण में है। बिजली की लाइन में करंट दौड़ने लगा है। स्नान घाट की सफाई कर दी गई है। जिला पंचायत औऱ ब्लॉक के जरिए श्रद्धांलुओं की सुविधा के लिए फाइबर के स्थायी शौचालयों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इधर स्वामी संत रामानंद आश्रम में महामंडलेश्वर अभिराम दास ने भद्रतुंगा को पवित्र तीर्थंस्थल बताया और कहा कि यहां आयोजित इस पहले और बड़े अनुष्ठान में सभी को बढ़ चढ़कर शामिल होकर पुण्य कमाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, प्रमुख मनोहर राम, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हरीश शाही, ग्राम प्रधान जगत सिंह टाकुली, नरेंद्र सिंह, तारा सिंह, पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, हीरा सिंह, बीडीसी सदस्य चरण सिंह समेत भगवत सिंह आदि थे।