फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में अभिषेक पूजा की साथ ही बाबा केदार से सुख शांति की मंगलकामनाएं की। इस दौरान मंदिर परिसर में उन्होंने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे। उनके साथ पारिवारिक मित्र सुमित अदलका भी मौजूद थे। वीआईपी हेलीपैड से धाम तक वह पैदल नंगे पैर आए। बीकेटीसी द्वारा उन्हें अतिथि सत्कार से साथ मंदिर परिसर तक लाया गया। बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मंदिर सुपरवाइजर प्रकाश पुरोहित, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, उमेश पोस्ती आदि ने अक्षय कुमार का स्वागत किया। इसके बाद वह मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ बाबा की अभिषेक पूजा की। दर्शनों के बाद अक्षय ने मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। उनके प्रशंसकों की मंदिर परिसर में सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग गई हालांकि सुरक्षा कर्मियों के चलते वह ज्यादा पास नहीं जा सके। कुछ देर के बाद अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगे।