बैजनाथ पुलिस ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर किया 4 का चालान
बागेश्वर गरुड़ । आज थाना बैजनाथ क्षेत्रांतर्गत गरुड़, टीटबाजार, बैजनाथ, गाग्रीगोल आदि स्थानों में मुताबिक अभियान के बाहरी ब्यक्ति/किरायेदार सत्यापनो को चैक किया गया तो मकान मालिक रमेश सिंह कोरंगा पुत्र हरीश सिंह कोरंगा ग्राम जैसर गागरीगोल थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर तारा सिंह कठायत पुत्र गंगा सिंह कठायत निवासी ग्राम मन्यूड़ा गाग्रिगोल थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर दिलीप कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम मन्यूड़ा गागरीगोल थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर और हेमंत कुमार पुत्र मनवीर लाल निवासी ग्राम पाए थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर। द्वारा बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन के किराए में रखने पर व 06 बाहरी ब्यक्ति जिनके द्वारा सत्यापन नही कराया गया उक्त 10 ब्यक्तियो मैं से 4 मकान मालिको का चालान किया गया।
उत्तराखंड पुलिस एक्ट में कर 5000-5000 रुपये जुर्माने से दंडित कर 20000 रुपये व 06 बाहरी ब्यक्तियों का चालान पुलिस एक्ट में कर 2250 रुपया कुल 22250अर्थदंड वसूला गया है उक्त अभियान जारी है।
सभी मकान मालिकों ठेकेदारों को किरायेदार/घरेलू नौकर, मजदूरों का सत्यापन कराए जाने के बाद ही किराए में रखने के सम्बन्ध मैं जागरूक कर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं