September 24, 2023

हालात ए रोजगार उत्तराखंड : मनरेगा में रोजगार दिलाने को दिया धरना


रुड़की। भगवानपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर हबीबपुर नवादा के ग्रामीणों ने मनरेगा में रोजगार दिलाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें कई माह से मनरेगा में रोजगार नहीं मिल रहा है। शुक्रवार को हबीबपुर गांव के ग्रामीण बालचंद के नेतृत्व में खंड विकास कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब तक मनरेगा के तहत कार्य नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा।