एटीएम मशीनों में पैसे डालने के मामले में गबन का छठा आरोपी भी गिरफ्तार
चमोली। चमोली जिले की एटीएम मशीनों में पैसे डालने के मामले में गबन के छठे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश जारी होने के चलते पुलिस ने आरोपी को व्यक्तिगत बंधक पत्र पर छोड़ दिया और मुकदमें के आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन मार्च 2023 को सीएमएस इंटर प्राइवेट लिमिटेड के रीजन मैनेजर मनीष मेवाड़ी निवासी अंबीवाला देहरादून ने गोपेश्वर थाने में तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि उनकी कंपनी प्रदेश के एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। कंपनी के ऑडिट करने पर गोपेश्वर और चमोली के विभिन्न एटीएम में एक करोड़ 77 लाख 62 हजार रुपये कम पाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और एटीएम में पैसे डालने का काम करने वाले कर्मचारी देवराज, आशीष व जोगेंद्र को सात अप्रैल को गिरफ्तार किया। जांच में तीन अन्य आरोपी भी संलिप्त पाए गए। जिसमें पंकज कुमार निवासी ग्वालदम और अभिषेक निवासी सिमली को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया। छठे आरोपी भरत सिंह नेगी निवासी आला थाना नंदानगर घाट फरार चल रहा था। भरत हाईकोर्ट से स्टे लेकर आया था। एक जून को पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार उसे गिरफ्तार किया और निजी बंधक पत्र पर छोड़ दिया गया।