बेरोजगार प्रदेश संगठन अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बागेश्वर। उच्च प्राथमिक विद्यालय में रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षकों की फाइल पर कैबिनेट की मुहर नहीं लगने से पीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन आहत है। नाराज संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अगली कैबिनेट में इस पर मंजूरी देने की मांग की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने चेतवानी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे सीएम आवास के पास आत्मदाह कर देंगे। मुख्यमंत्री को शुक्रवार को भेजे ज्ञापन में संगठन का कहना है कि 133 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति की फाइल लंबे समय से अधिकारियों की जंजाल में फंसी है। आरोप है कि उन्हीं की हीलाहवाली के कारण उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही है। जानबूझकर उनकी फाइल को कैबिनेट की बैठक में नहीं लाया जा रहा है, जबकि मामले को पहली कैबिनेट की बैठक में लाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन शासन में बैठे अधिकारी ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ने अगस्त माह में उनके मामले को पासकर नियुक्त का रास्ता साफ करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कैबिनेट की बैठक के दूसरे दिन वह सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करेंगे। संगठन ने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्मय से सीएम को भेजा है।