सार्वजनिक रास्ता बंद करने का लगाया आरोप
विकासनगर । शिमला बाईपास पर बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से कल्याणपुर के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ता बंद करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सार्वजनिक रास्ते को बंद करने पर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान शराफत अली ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए कल्याणपुर गांव के सदियों पुराने सार्वजनिक रास्ते को अधिग्रहीत कर लिया गया है। अधिग्रहण की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई। कुछ दिन पर्व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सार्वजनिक रास्ते पर एनएच निर्माण कार्य शुरू करा दिया। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों को मार्ग अधिग्रहण की जानकारी मिली। कहा कि सदियों से ग्रामीण इस रास्ते का उपयोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में आने जाने के साथ ही अपने खेतों तक जाने के लिए उपयोग करते हैं। अब रास्ता बंद होने के बाद ग्रामीणों के सामने खेतों में जाने और ट्रैक्टर ले जाने की समस्या पैदा हो गई है। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इन दिनों खेतों में धान की पौध के साथ मक्का, भिंडी, टमाटर समेत अन्य नगदी फसलें खड़ी हैं, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीण फसलों को खेत से खलिहान तक लाने में असमर्थ हैं। बताया कि इन दिनों अतिवृष्टि के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं, ऐसे में खेतों में खड़ी फसलों के मलबे में दबने का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने गांव के सार्वजनिक रास्ते को पूर्व की भांति ही रहने देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, इस्लाम, बिलाल, जाकिर, फारुख, साजिद आदि शामिल रहे।