बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक
देहरादून। कांग्रेस ने बागेश्वर उपचुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं के साथ ही सभी विधायक भी शामिल हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं, जो बागेश्वर में सघन प्रचार करेंगे। लिस्ट में प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन के साथ ही सभी विधायकों और अनुशांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गत 12 अगस्त से लगातार बागेश्वर में डेरा डाले हुए हैं, साथ ही नेता विपक्ष यशपाल आर्य भी नामांकन के बाद से बागेश्वर में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होने बताया कि पार्टी प्रचार को बूथ स्तर तक ले जाते हुए, भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है।