January 31, 2026

बागेश्वर में चार मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद


बागेश्वर। शुक्रवार की रात कपकोट व दुग-नाकुरी तहसील में जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई। चार मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। कन्यालीकोट क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोगों ने अंधेरे में रात काटी। मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फरसाली पल्ली, कठपुड़ियाछीना-सेराघाट, काफलीकमेड़ा तथा शामा-रामगंगा पुल मार्ग मलबा आने से बंद है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मार्ग खोलने का कार्य जारी है।