January 23, 2025

गरुड़ में बैजनाथ पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने किया फ्लैग मार्च


बागेश्वर गरुड़ । विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने थाना बैजनाथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में बैजनाथ पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संयुक्त टीम ने जनता को आगामी विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस दौरान डंगोली चौकी के उप निरीक्षक आनंद लाल आदि उपस्थित थे।