बागेश्वर उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर कांग्रेस का प्रदर्शन
देहरादून। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरपयोग की शिकायत पर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी और मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान सरकारी सम्पत्तियों पर बैनर, होर्डिंग्स लगाने के साथ ही सरकारी सम्पत्ति का अन्य तरीके से दुरूपयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। लेकिन बागेश्वर में भाजपा कार्यकर्ता इसका खुला मलौल उड़ा रहे हैं। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह तंग किया जा रहा है, यहां तक की मीडिया को भी स्वतंत्र होकर कवरेज नहीं करनी दी जा रही है। वहां विपक्षी प्रत्याशी के पक्ष में लगाए गए बैनर और पोस्टर लगने के आधे घंटे बाद ही फाड़ दिए जा रहे हैं, शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अमरजीत सिंह, डा जसविंदर गोगी, शीशपाल सिंह, राजेश चमोली, मोहन काला, अनुराग मित्तल उपस्थित थे।