April 7, 2025

स्कूटी से अवैध शराब तस्करी कर रहा अभियुक्त गिरफ्तार


अल्मोड़ा। स्कूटी से दो पेटी अवैध शराब की तस्करी कर रहा एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार रात्रि थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके 04 एके 2514 स्कूटी के चालक आनन्द सिंह निवासी ग्राम तुलडी जलना, लमगड़ा के कब्जे से दो पेटी में 95 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को सीज कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि अभियुक्त सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने गांव ले जाकर लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहता था। जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 मुकदमे दर्ज हैं। यहाँ पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल यशवंत सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा शामिल रहे।

You may have missed