मतदान की गोपनीयता भंग की तो होगी कार्रवाई: अनुराधा पाल डीएम बागेश्वर
बागेश्वर। बागेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रशासन तैयार है। आदर्श आचार संहिता का पालन सभी को करना है। शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए पुलिस फोर्स नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय है। मतदान की गोपनीयता भंग की तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एग्जिट पोल की अनुमति मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद होगी, जबकि मतदान समाप्त होने के 48 घंटे के बाद ओपनियन पोल की अनुमति होगी। मतदान और मतगणना स्थल में आवागमन के लिए आयोग अनुमति पत्र जारी करेगा। बिना अनुमति के कोई भी नहीं जा सकेगा। ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर लाक सिस्टम है। तीनों स्थानों पर अर्द्धसैनिक बल और पुलिस नियुक्त की गई है। उन्होंने कहा कि 14 चरणों में मतगणना होगा। प्रत्येक चरण का मतदान प्रतिशत बताया जाएगा, जबकि मतदान का प्रतिशत दो घंटे में मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सरकारी कार्मिकों के लिए अवकाश जारी कर दिया गया है। यह जिलेभर के कर्मचारियों के लिए लागू होगा। कहा कि लॉ आर्डर व्यवस्थित करने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। अराजकता पर कड़ी कार्रवाई होगी। मतदान के दिन वोट डालते हुए फोटो या वीडियो नहीं बना सकते हैं। उसे वायरल करने पर एफआइआर होगी। मोबाइल फोन भी वर्जित होगा।