December 23, 2024

बागेश्वर में नदी में मिले मृतक की हत्या आशंका पर 2 नामजद

बागेश्वर ग्राम प्रधान भैसूड़ी द्वारा थाना कांडा में सूचना दी गई कि ग्राम भैसूड़ी में परी बूगड़ नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पडा हैl प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष कांडा श्री खुशवंत सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर ग्राम भैसूड़ी पहुंचे तो ग्रामवासी व मृतक के परिजन मौके पर मौजूद थे, जिनके द्वारा उक्त शव की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र मदन राम निवासी ग्राम भैंसूडी, थाना कांडा, जनपद बागेश्वर रूप में की गईl तत्पश्चात थानाध्यक्ष काण्डा द्वारा मौके पर ही मूर्तिव पंचायत नामा भरकर शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर भेजा गयाl

उक्त संबंध में थानाध्यक्ष कांडा द्वारा मृतक के परिजनों को अभियोग पंजीकृत करने के संबंध में थाना बुलाया गया। दिनांक- 09/09 /2023 को मृतक के परिजन उपस्थित थाना आएl मृतक के पिताजी द्वारा खुद के पुत्र संदीप कुमार की हत्या हीरा सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम भैसूड़ी, थाना कांडा, जनपद बागेश्वर व हीरा सिंह पुत्र स्व० मदन सिंह निवासी ग्राम भैसूड़ी, थाना कांडा, जनपद बागेश्वर द्वारा की गई है के संबंध में दोनों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गईl दी गई तहरीर के आधार पर थाना कांडा में मुकदमा अपराध संख्या ..18/23 धारा 302 पंजीकृत किया गया एवं अभियोग की विवेचना थानाध्यक्ष के सुपुर्द की गईl

उक्त अभियोग में दौराने विवेचना SC/ST एक्ट की बढ़ोतरी की गई है और अभियोग की अग्रिम विवेचना श्क्षेत्राधिकारी कपकोट द्वारा संपादित की जा रही है

अभियोग में लगातार सुरागरसी पतारसी की जा रही है, हत्या के संबंध में परिजन व गांव वालों को भी जागरूक किया गया कि उक्त मुकदमें में विवेचना जारी हैl विवेचना में परिजन व गांव वालों द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। कुछ बाहरी व्यक्तियों द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से भ्रामक पोस्ट व सूचनाओं फैलाई जा रही है साथ ही साथ ही क़ानून व्यवस्था हाथ में लेकर विवेचना के परिणामों को एक विशिष्ट निष्कर्ष पर ले जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा हे वो कदापि सही नहीं है। बागेश्वर पुलिस द्वारा बिना किसी दबाव के पारदर्शक रूप से विवेचना की जा रही है और आगे भी की जाएगी। इस सम्बंध में परिजनों तथा ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है।

किसी भी व्यक्ति विशेष या संगठन द्वारा क़ानून व्यवस्था हाथ में ली जाती है तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगीl