September 8, 2024

बागेश्वर डीएम ने दिये घर 2 जाकर सत्यापन के निर्देश

बागेश्वर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 ASD (अनुपस्थित/स्थानान्तरण) के अनुसार ASD निर्वाचकों के नाम नियमानुसार निर्वाचक नामावली से हटाए जाने हेतु विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलवार संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा माह जुलाई, 2023 में घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान बीएलओ/ बीएलओ सुपरवाईजरों, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान एवं सस्ता गल्ला विक्रेता की टीम गठित कर ASD (अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत्यु) निर्वाचको की जांचोपरान्त सूची तैयार कर उपलब्ध कराई गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीरण अधिकारियों के द्वारा आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-22 के अन्तर्गत निहित प्रक्रिया के अनुसार प्रारूप Notce-B पर नोटिस जारी करते हुए तद्नुसार ही अनुपस्थित, स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम निर्वाचक नामावली से हटाए जाने की कार्यवाही की जायेगी। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार (अनुपस्थित, स्थानांतरित व मृत्यु ) निर्वाचक जिनके नाम निर्वाचक नामावली से हटाए जाने की कार्यवाही की जानी है, से संबंधित विस्तृत विवरण जारी करते हुए ASD List के अनुसार तैयार Annexur-1 की सूची सर्व साधारण की जानकारी हेतु संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है, अवलोकन कर सकते है।