December 4, 2024

बागेश्वर पुलिस ने घर में घुसकर बलात्कार करने वाले को 6 घण्टे में किया गिरफ्तार


बागेश्वर । कल वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी कि दिनांक 28-09-23 को दिन में करीब 3.00 बजे उसके पङोस के कमल काण्डपाल ने दवाई देने के बहाने घर पर आकर वादी की पत्नी के साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0 76/2023 धारा-376/506 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग की विवेचक व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के महज 6 घन्टे के भीतर अभियुक्त कमल काण्डपाल पुत्र धर्मानन्द काण्डपाल निवासी- गड़ियाचौरा कलियाबगङ थाना कोतवाली बागेश्वर 32 वर्ष को दिनांकः 29-09-23 को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।