मोबाइल झपटने वाले आरोपी दबोचे
हरिद्वार । सरेराह मोबाइल फोन झपट लेने की वारदात का चंद घंटों में खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने तीन आरोपियेां को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कपिल कुमार निवासी गुगाल मंदिर के सामने का मोबाइल फोन सरेराह झपट लियागया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर युवकों का चिन्हित करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के नाम अक्षय पुत्र वेदपाल, जोनी उर्फ काला पुत्र दिनेश और रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी घासमंडी है। बताया कि मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।