December 27, 2024

बागेश्वर में खनिज न्यास की राशि के सभी कार्य दिसंबर तक पूरा करें: डीएम बागेश्वर


बागेश्वर । जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से निर्गत धनराशि के कार्यो को दिसंबर तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी सस्थाएं कार्य प्रगति रिपोर्ट के साथ ही फोटोग्राफ भी देना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। यह निर्देश उन्होंने खनिज फाउंडेशन न्यास की समीक्षा बैठक में दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ व अन्य जनहित उपयोगी कार्यो के आंगणन प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, तांकि जनहित कार्यो के लिए धनराशि आवंटित की जा सके। उन्होंने लाइब्रेरी, डिग्री कॉलेज के अंदर की सड़क तथा बास्केटबॉल फील्ड मरम्मत, हार्इटैक सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार, तहसील मीटिंग हॉल, हैंडपंप को सोलर सिस्टम से जोड़ने, बैजनाथ झील का रंगरोगन व मेंटेनेंस के साथ ही अन्य जो जनोपयोगी कार्य गाइडलाइन में आते हो, के आगणन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।चालू वित्तीय वर्ष में 14 कार्यदायी विभागों को 51 कार्य के लिए न्यास से चार करोड, 42 लाख की धनराशि आवंटित की थी। जिसमें से 12 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, शेष कार्य प्र गति पर हैं। खनिज फाउंडेशन न्यास के तहत विकास खंड बागेश्वर को 94.08 लाख, इसी तरह विकासखंड कपकोट को 9.02, मुख्य चिकित्साधिकारी को 55.34, मुख्य शिक्षा अधिकारी 35.02, जल संस्थान 18.01, नगर पंचायत गरुड़ 7.13, जिला पंचायत 4.68, ब्रिडकुल 1.95, लोनिवि बागेश्वर 17.66, सिंचार्इ बागेश्वर 7.10, लघु सिंचार्इ 4.50, लोनिवि कपकोट 68.70, ग्रामीण निर्माण विभाग 102.45 तथा नगर पंचायत कपकोट को 16.50 लाख की धनराशि निर्गत की गई है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यो में तेजी लाते हुए दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यांकी, डॉ. जितेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचार्इ केके जोशी आदि मौजूद रहे।