December 23, 2024

बागेश्वर में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को दिए लम्बित मामलों को निस्तारण के निर्देश

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्टी नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आज पुलिस लाइन मलता में मासिक अपराध गोष्टी ली गई सर्वप्रथम अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से उनकी विभागीय , व्यक्तिगत, पारिवारिक समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । आगामी उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बाहरी जनपदों से आने वाले पुलिस बल के रहने खाने की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों में लंबित विवेचनाओं, जांच प्रार्थना पत्रों, समन, वारंटो आदि को शीघ्र निस्तारण करने हेतु समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सी ओ बागेश्वर श्री महेश चंद्र जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह कोश्यारी, एसपीओ बागेश्वर श्री भूपेंद्र सिंह जंगपांगी, प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना, RMO बागेश्वर एवं जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।