December 22, 2024

कमिश्नर ने छात्रों से कंप्यूटर ऑपरेटर और वेल्डर ट्रेड से जुड़े सवाल पूछे


हल्द्वानी ।  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को हल्द्वानी आईटीआई में विश्व बैंक सहायतित ‘उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से सवाल भी पूछे। कमिश्नर ने स्वीईंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के तहत बनाई गई इंब्रॉडरी की सराहना की। साथ ही टिंकरिंग लैब में छात्रों द्वारा बनाए गए ड्रोन, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, फायर अलॉर्म सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने 1586.10 लाख रुपये की लागत से चल रहे मरम्मत एवं सुदृढीकरण के कार्यों की अब तक की स्थिति देखी। मल्टीपरपज हॉल, गार्ड रूम, मुख्य गेट, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, डीजी शेड, फायर ट्रैक, पम्प रूम, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन, बैडमिंटन कोर्ट, सेप्टिक टैंक, सोक पिट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग टैंक आदि का निरीक्षण किया।