अब प्याज निकाल रहा हैं जनता के आंसू
बागेश्वर । टमाटर की बढ़ती कीमतों से निजात पाई ही थी कि प्याज रुलाने लगा है। प्याज की कीमतों ने रसोईघर का बजट बिगड़ दिया है। टमाटर के बाद अब भारत में प्याज भी महंगा होने लगा है। इधर प्याज की कीमतों ने आंसू निकाल दिए हैं। कुछ समय पहले लोगों के खाने से टमाटर गायब हो रहा था और अब प्याज की कीमतें रुला रही हैं। पिछले सप्ताह जो प्याज 30 से 35 रुपया किलो बिक रहा था वही प्याज गुरुवार को बाजार में 70 से 80 रुपया प्रति किलो तक पहुंच गया है। बाजार में प्याज कीमतें बढ़ी तो लोगों ने प्याज खरीदना काफी कम कर दिया है। जहाँ टमाटर सस्ता होने लगा है वहीं प्याज की कीमत आसमान छू रही है। गुरुवार को प्याज ₹80 प्रति किलो तक बिक रहा था। प्याज के दाम बढ़ने से रसोईघर का बजट भी बिगड़ चुका है तथा आम लोगों ने तो प्याज खरीदना भी बंद कर दिया है या फिर कम मात्रा में प्याज खरीदा जा रहा है।