हल्द्वानी के अपूर्व कार्की को मिला फिल्म फेयर अवार्ड
हल्द्वानी । सिनेमा की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हल्द्वानी के अपूर्व सिंह कार्की को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। यह अवार्ड उन्हें रविवार को मुंबई में हुए कार्यक्रम में ‘सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म के लिए दिया गया। फिल्म फेयर द्वारा बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल) के लिए पांच फिल्मों का नॉमिनेशन किया गया था। इनमें अपूर्व के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है को बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी दिया गया। फिल्म में लीड रोल कर रहे मनोज बाजपेई को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट स्टोरी, बेस्ट डायलॉग का भी अवार्ड मिला है। शीश महल हल्द्वानी निवासी अपूर्व के पिता जीएस कार्की वन विभाग से डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हो चुके हैं। डायरेक्टर अपूर्व ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के द होली एकेडमी स्कूल से हुई। उसके बाद सेंट जोसेफ कॉलेज में 2004-05 में पढ़ाई करने के बाद वह दिल्ली चले गए।