September 21, 2024

अब मीटर के अनुसार देना होगा पानी का बिल


हल्द्वानी ।  हल्द्वानी के सात हजार परिवारों को दिसंबर माह से उपयोग के अनुसार पानी का बिल देना होगा। जल निगम ने तीन क्षेत्रों में नई पेयजल लाइनों का निर्माण कर घरों में मीटर लगा दिए हैं। हल्द्वानी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन पेयजल का संकट बना रहता है। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभावित कुसुमखेड़ा, तल्ली हल्द्वानी और गौजाजाली में जल निगम ने विश्व बैंक की परियोजना के तहत नई पेयजल लाइनों का निर्माण किया है। पानी की आपूर्ति करने के लिए ओवर हैड टैंक और ट्यूबवेल लगाए गए हैं। अब परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद विभाग ने घरों में कनेक्शन देने के साथ ही मीटर लगा दिए हैं।