September 21, 2024

बागेश्वर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ चौहान ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण, वेतन रोकने के दिये निर्देश, मचा हड़कंप


बागेश्वर ।  जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बुधवार को विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें डॉक्टर समेत कई कर्मचारी नदारद मिले। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी के निरीक्षण के चलते कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। बुधवार की सुबह आठ बजे डॉक्टर चौहान निरीक्षण को निकले। सबसे पहले उन्होंने पीएचसी दोफाड़ का निरीक्षण किया। यहां उन्हें चिकित्सक सहित दो उपनल कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद वह आगे बढ़े और पीएचसी बनलेख पहुंचे। यहां चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले।इसके बाद वह पीएचसी उधमस्थल गए। यहां चिकित्सक सहित पूरा स्टाफ मौजूद था। इस पर उन्होंने संतोष जताया। यहां से चौहान जलमानी पहुंचे। यहां भी उन्हें पूरा स्टाफ तैनात मिला। आधा घंटा अस्पातल में रहने के बाद वह पीएचसी कमेड़ीदेवी पहुंचे। यहां उन्हें चिकित्सक अनुपस्थित मिले। अधिकारी के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्यव विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली खुलकर सामने आ गई। पांच अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान तीन अस्पताल में कर्मचारी व डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कर्मचारियों को अपनी कार्य प्रणाली बदलनी होगी। अभी तो वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। यदि दोबारा अनुपस्थित मिले तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।

डॉ चौहान ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी लगातार जारी रखी जायेगी और अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयत्न किया जाएगा ।